Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिन्धी रंगमंच की चुनौतियाँ विषय पर संगोष्ठी आयोजित sindhi rangmanch



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

सिन्धी रंगमंच की  चुनौतियाँ विषय पर संगोष्ठी  आयोजित 




  जोधपुर। 
सिंधी थियटर  मीट श्रंखला  के अंतर्गत आज़ देश भर के वरिष्ठ सिन्धी नाट्य निर्देशकों की “सिन्धी रंगमंच की चुनोतियां “ विषय  पर  पहली आन लाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । वरिष्ठ लेखक संस्कार भारती के डाक्टर सुरेश बबलानी , अजमेर के  संयोजन में आयोजित इस बेविनार में  रायपुर के रंगकर्मी जयप्रकाश मसंद ने कहा कि सिधी रंगमंच के संकट सिधी भाषा के संकट से जुड़े हैं । दिल्ली के शंकर मूलवानी,  अहमदाबाद के सिंधी बाल रंगमंच के निर्देशक हरीश ककवानी तथा   नवयुवक कला मंडल,बीकानेर के सुरेश हिंदुस्तानी ने कहा की देश भर में सिन्धी रंगमंच से नई  पीढ़ी नहीं जुड़ पा रही है  तथा इसके लिये व्यापक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। 

ख्यातनाम  नृत्य नाटिका  निर्देशिका मुंबई की अनिला  सुंदर तथा  सिन्धी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के हरीश देवनानी ने कहा   कि  समाज तथा सरकारों की  अकादमियों  को इसके लिये आगे आना होगा। 

पूर्व में सुरेश बबलानी ने  विषय प्रवर्तन करते  हुवे  देश में सिन्धी रंगमंच से जुड़ी परिस्थितियों पर  प्रकाश डाला ।


इस मौके पर यह भी चर्चा की गई कि राजस्थान सिंधी अकादमी का  गठन तत्काल किया जाए ताकि सिंधी कलात्मक गतिविधियों का संचालन हो सके । इसकी अपील करते हुए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा जाए। 




Post a Comment

0 Comments