✳️✴️🔆
*खबरों में बीकानेर*
✍️
पन्नालाल प्रेमी की जयन्ती पर सम्मान समारोह आज
बीकानेर। हकदार के संस्थापक, पत्रकार, कवि
लेखक, हास्यकार श्रद्धेय पन्ना लाल प्रेमी की 85वीं जयंती समारोह रविवार को प्रात: 11 बजे स्थान मेघवाल समाज सेवा संस्थान बी लॉक, नवनिर्मित अंबेडकर भवन के पास, करनी नगर में रखा गया है।
हकदार पाक्षिक पाठक मंच अशोक प्रेमी ने बताया कि विचार गोष्ठी में सामाजिक
कुरीतियों में सुधार के विभिन्न विषयों पर शिक्षाविदों की वार्ता होगी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं को हकदार पाठक मंच के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments
write views