Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीम ऑवर फॉर नेशन : तैस्सीतोरी पार्क में सफाई की



✳️✴️टीम ऑवर फॉर नेशन : तैस्सीतोरी पार्क में सफाई की🔆













*खबरों में बीकानेर*

✍️

टीम ऑवर फॉर नेशन : तैस्सीतोरी पार्क में सफाई की

 बीकानेर । टीम ऑवर फॉर नेशन  के सदस्यों ने रविवार को तैस्सीतोरी पार्क में सफाई की। सफाई के बाद भारत माता के जयकारे लगाए।  

रविवार ,4/12/22 
सुबह 7.30 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन ने तैस्सीतोरी पार्क में सफाई अभियान चलाया। म्युजियम चौराहे पर एकतरफा यातायात होने से आज कल जयपुर रोड से आनेवाले वाले बस आदि वहां  रुकते है। 
अतः कचरा भी जायदा होने लग गया गया। यहां से एक ट्रेक्टर ट्राली कचरा डंपिंग यार्ड पहुंचाया गया। 
सफाई अभियान में- ca सुधीश शर्मा , ca वसीम राजा . डॉ विशाल मलिक , डॉ फारूक , मो हसन , इन्दर सिंह , वरुण झा , सुशील यादव , मानक व्यास, प्रियांशु रंगा , राकेश गुज्जर , ओम प्रकाश , हिमांशु शर्मा , भवानी सिंह राजपुरोहित ,  रतन लाल अरोरा , धर्मेश , अरुण चम् , आदि शामिल हुए। 




Post a Comment

0 Comments