Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

chess movers winner पाबू पाठशाला में शनिवार को सामने आएंगे


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

chess movers winner पाबू पाठशाला में शनिवार को सामने आएंगे 

बीकानेर 18 नवम्बर 2022।
14 वर्ष समूह जिला स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता राजकीय उप्रावि पाबू पाठशाला में आयोजित की जा रही है। पहले दिन का खेल विवरण नीचे देखें। इसके दूसरे दिन के मुकाबलों में छात्र/छात्रा वर्ग में तीन-तीन राउण्ड खेले गए।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बुलाकी दास हर्ष ने बताया कि 5 राउण्ड के बाद छात्र वर्ग दक्ष सक्सेना 5 अंकों के साथ एकल बढ़त में है, हर्ष वर्द्धन सिंह, दक्ष और मानवेन्द्र सिंह 4.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। जबकि छात्रा वर्ग में अनन्या सांखला 5 अंकों के साथ एकल बढ़त में है और दिव्या ओझा, तोशिका जोशी, आनन्दी छंगाणी और याशिका चौधरी 4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
संयोजक शाला के भवानी शंकर आचार्य ने बताया कि कल शनिवार को अन्तिम दिन छात्र वर्ग में कुल 2 राउण्ड व छात्रा वर्ग में 1 राउण्ड खेला जाएगा।

पहले दिन का विवरण 👇

बीकानेर 17 नवम्बर 2022।
14 वर्ष समूह प्रथम जिला स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता राजकीय उप्रावि पाबू पाठशाला में आयोजित की जा रही है। इसका शतरंज के बोर्ड पर मोहरा चलाकर उद्घाटन  यशपाल पंवार, प्रधानाचार्य, राजकीय सादुल उमावि, बीकानेर व निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक  महेश कुमार सुथार ने किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक  रामकुमार ने बताया कि दो राउण्ड के बाद छात्र वर्ग में 20 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त में है, जबकि छात्रा वर्ग में 07 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त में है।
शाला के शारीरिक शिक्षक  महेश भाटी ने बताया कि छात्र वर्ग में कुल 7 राउण्ड व छात्रा वर्ग में 6 राउण्ड खेले जाएंगे। कल दिनांक 18 नवम्बर को तीसरा राउण्ड सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments