Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लोगों ने पट्टे जारी करने की गुहार लगाई, कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन


खबरों में बीकानेर




🌞









👇





औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

लोगों ने पट्टे जारी करने की गुहार लगाई, कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन 

bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर 
गंगाशहर-भीनासर, सुजानदेसर आदि इलाकों के निवासियों ने पट्टों की मांग पर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शित किया। भागीरथ नन्दिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि हरेक पात्र को पट्टा वितरण योजना मुख्यमंत्री की विशेष योजनाओं में शामिल है। मगर नगर निगम और नगर विकास न्यास दोनों में पट्टे बनाने की प्रक्रिया जटिल कर रखी है। गहलोत ने कहा कि उप नगर क्षेत्रों में अलग-अलग कैंप लगाकर एक ही स्थान पर सभी कागजात मंगवा कर पट्टे जारी किए जाने चाहिए। लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। 


गहलोत ने बताया कि सुजानदेसर, गंगाशहर, श्रीरामसर छोटा, रानीसर, किशमीदेसर, भीनासर, अमरपुरा बास, चोपड़ा बाड़ी, खेतेश्वर बस्ती में बड़ी संख्या लोग पट्टों से वंचित है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कलक्‍ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में पार्षद राजेश कच्छावा, बाबूलाल ठेकेदार, इंदर चंद गहलोत, खेमचंद, मुकेश गहलोत, तुलसीराम गहलोत, लघुराम गहलोत, अशोक राम गहलोत, जगदीश कच्छावा, सियाराम गहलोत, तेजाराम, गोविंदा, श्रीराम गहलोत, पूर्व पार्षद रामलाल, नेमीचंद, अशोक कछावा, छगन गहलोत, मैक्स नाइक, सरोज देवी, सोनिया, उमा नायक, लक्ष्मी कुम्‍हार शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments