Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

19 वर्ष छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर लगातार दूसरे साल विजेता


खबरों में बीकानेर




🌞








👇





औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

19 वर्ष छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर लगातार दूसरे साल विजेता

66 वी राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनाक 14 से 18 नवंबर तक रा उ मा वि झालवाड़ में आयोजित 19 वर्ष छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने लगातार दूसरे साल विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 

विशेष बात ये कि बीकानेर के खिलाफ पूरी प्रतियोगता में कोई भी टीम एक रन भी नही बना सकी । 

फाइनल में बीकानेर ने एकतरफा मुकाबले में जोधपुर को 10-00 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।


बीकानेर की वैशाली राजपुरोहित को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पिचर और बीकानेर की ही प्रगति सिंह पड़िहार को बेस्ट कैचर घोषित किया गया ।


बीकानेर दल के साथ प्रशिक्षक सुबोध मिश्रा, सुरेंद्र कुमार रंगा, दल प्रभारी हर्ष कुमार, वीर बहादुर और महिला प्रभारी रंजना ध्यानी थी


Post a Comment

0 Comments