Type Here to Get Search Results !

वीर शहीदों को याद करना ही इनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि - झंवर शहीद रफीक समेजा हम सबके लिए मिसाल


खबरों में बीकानेर




🌞











👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

वीर शहीदों को याद करना ही इनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि - झंवर

शहीद रफीक समेजा हम सबके लिए मिसाल - सुशीला कंवर

 बीकानेर, वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की 51 वें शहादत दिवस (पुण्यतिथि) पर आड़ू शाह पीर दरगाह परिसर में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में मनाई गई।
     संयोजक हाजी मो. शरीफ समेजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद रफीक खान समेजा की 51 वी पुण्यतिथि पर शहीद को खिराजे अक़ीदत पेश किए गए जिसमें एनसीसी केडर्स ने शहीद को सूबेदार रोहितपाल की अगुवाई के गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर मुख्य अतिथि रहे, वही पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, सीएमएचओ डॉ एम अबरार पंवार, समाजसेवी कम्मू खाँ पड़िहार, कांग्रेस नेता साजिद सुलेमानी आदि मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
     मुख्य अतिथि के एल झवँर ने कहा कि ऐसे वीर शहीदों को समय समय पर याद करना ही इनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 
    ए एच गौरी ने कहा कि शहीद किसी एक जाति धर्म का ना होकर सभी देशवासियों का होता है हमे गर्व है कि बीकानेर में ऐसे लाल का जन्म हुआ था।
    अध्यक्षता करते हुवे महापौर सुशीला कंवर ने शहीद को याद करते हुवे कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर शहीद हम सबके लिए मिशाल है। आयोजको की मांग पर आगामी बैठक में शहीद के नाम से जल्द ही शहर के किसी मुख्य चौराहे को करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस मौके पर महापौर सुशीला कंवर ने शहीद के परिजन रजिया बानो को शॉल एंव मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
     पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने भी अपने कार्यकाल में वीर शहीदों, साहित्यकारों के लिए किए कार्यो पर प्रकाश डाला।
         प्रवक्ता फ़िरोज भाटी ने बताया कि संयोजक हाजी शरीफ समेजा एंव आयोजक हाजी सलीम कल्लर ने सभी अतिथियों का शॉल एंव मोमेंटो देकर अभिनदंन किया। मंच संचालन कुंवर नियाज मुहम्मद ने किया। गीतकार एम. रफीक कादरी ने देशभक्ति गीत गाकर शहीद को याद किया।
      इसके अलावा कार्यक्रम में राज. मदरसा बोर्ड सदस्य हाजी मो. सलीम सोढ़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता एड. मुमताज़ अली भाटी, जन अभाव अभियोग समिति सदस्य एड. शब्बीर अहमद, कार्यक्रम सह संयोजक एड. मुहम्मद असलम, पार्षद नंदलाल जावा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, पार्षद असलम खान, पार्षद प्रतिनिधि जावेद पंवार, समाजसेवी शौकत अली थानेदार, सरदार अली पड़िहार, मैइनुदीन कोहरी, लियाकत अली तंवर, कांग्रेस नेता जाकिर नागोरी, अनवर अजमेरी, अकरम सम्मा, कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी, सिराजुद्दीन पड़िहार, भाजपा नेता सलीम जोईया, अमरदीन भुटटो, लोजपा नेता रमजान मुगल, जहूरदीन नायच, दलित नेता शिवदान मेघवाल, शायर जाकीर अदीब, कर्मचारी नेता इदरीश जोईया, शौकत कोहरी, मेराज खान भाटी, सहजाद भुट्टो, कारी अलीमुद्दीन जामी, बशीर अब्बासी, रईस अहमद, बसपा नेता काशीराम मेघवाल, मोसीम भुटटो, सलीम तंवर, शोफीन सम्मा, सलीम रजा मांगलिया, एड. मेहंदी हसन सम्मा, आरिफ भुटटो, रमज़ान मांगलिया, हनीफ़ भाटी, अब्दुल सत्तार कल्लर, शौकत अली भाटी, सलीम कोहरी, इरफान समेजा, असरफ मुगल, नीरज समेजा, यूडी कोहरी, एड. कमरूदीन गुर्जर, आसिफ कोहरी, एड. शमसाद अली, अजमल बैया, सबीर पड़िहार, सिकन्दर भाटी, भानू खान भाटी, रमजान समेजा, जाकिर खालत, अनवर समेजा, अनिल सोनी, इक़बाल पंवार सहित सेकड़ो मौजिज लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies