Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अकादमी अध्यक्ष छंगाणी का नागरिक अभिनंदन शुक्रवार को



✳️अकादमी अध्यक्ष छंगाणी का नागरिक अभिनंदन शुक्रवार को✴️🔆














*खबरों में बीकानेर*

✍️


अकादमी अध्यक्ष छंगाणी का नागरिक अभिनंदन शुक्रवार को


बीकानेर, 24 नवंबर। परशुराम सेवा समिति द्वारा राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी का नागरिक अभिनंदन शुक्रवार सायं 5 बजे श्री सार्दुल पुष्करणा स्कूल सभागार में किया जाएगा।


समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे।

 अध्यक्षता पं. जुगल किशोर ओझा 'पुजारी बाबा' करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में एडवोकेट ओम आचार्य, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, बाल नारायण पुरोहित तथा राजेश चूरा मौजूद रहेंगे।





Post a Comment

0 Comments