Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डॉ इक़बाल भारती के हत्यारों पर हो त्वरित कार्यवाही

🔆डॉ इक़बाल भारती के हत्यारों पर हो त्वरित कार्यवाही✳️अरिस्दा के पदाधिकारियों नेे सौंपा ज्ञापन✴️

















*खबरों में बीकानेर*

✍️

*डॉ इक़बाल भारती के हत्यारों पर हो त्वरित कार्यवाही*
*अरिस्दा के पदाधिकारियों नेे सौंपा ज्ञापन*

बीकानेर, 21 नवम्बर। अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) बीकानेर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन देकर वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व संयुक्त निदेशक नेत्र डॉ इक़बाल भारती की लूटपाट एवं निर्मम हत्या के अपराधियों के खिलाफ दर्ज FIR मे त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है और न्यायालय मे वाद फास्ट ट्रैक कोर्ट मे सुनवायी कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल मे डॉ देवेंद्र चौधरी, डॉ चंद्रशेखर मोदी डॉ.मो.अबरार पंवार, डॉ नवल गुप्ता एवं डॉ राहुल हर्ष शामिल थे । प्रतिनिधिमंडल ने *पंचायतीराज मंत्री  द्वारा लोकसेवक माननीय जिलाधीश  के साथ किये गये दुर्व्यवहार की भी निंदा की!*

Post a Comment

0 Comments