Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

शिव शक्ति साधना पीठ : महाकाल भैरव अष्टमी का आयोजन 16 नवंबर को


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

शिव शक्ति साधना पीठ : महाकाल भैरव अष्टमी का आयोजन 16 नवंबर को

शिव शक्ति साधना पीठ के अधिष्ठाता प्रख्यात भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू की तपोस्थली पर हर वर्ष की भांति महाकाल भैरव अष्टमी का आयोजन 16 नवंबर को हो रहा है पंडित प्रदीप के नेतृत्व में श्री भैरवनाथ का चमेली के तेल से अभिषेक प्रकांड विद्वानों द्वारा दोपहर 1:00 शुरू होगा तत्पश्चात भैरवनाथ का विशेष श्रृंगार विभिन्न प्रकार के पुष्पों द्वारा किया जाएगा पंडित मनमोहन किराडू व भैरू नाथ के प्रिय डेरु भजनों का आयोजन होगा 7:30 बजे के करीब महा आरती का आयोजन होगा भेरुजी को छप्पन भोग का वह महा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा प्रदीप किराड़ू ने बताया की इस अवसर पर मुंबई से अभिनेता किशोर भानूशाली भजनों की प्रस्तुति देंगे। 
किशोर भानूशाली जूनियर देवानंद के नाम से प्रसिद्ध है टीवी सीरियल भाभी जी घर में है अन्य कॉमेडी सीरियल में अपने अभिनय की भूमिका निभा रहे हैं। 
संदीप ने बताया की मंदिर को  रंग रोगन से वह विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है पीठ से जूड़े सभी भक्तजन अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ व्यवस्था में लगे हुए हैं


Post a Comment

0 Comments