खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
गांठ का पैसा और कंठ की विद्या समय पर काम आती है : स्वामी विशोकानन्द भारती
गीता प्रतियोगिता में ये हुए विजयी
बीकानेर
आज दिनांक 2910 2022 को पंच मंदिर धनीनाथ गिरी मठ प्रांगण में स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी की अध्यक्षता में पूज्य पाद 1008 स्वामी श्री सोमेश्वरानंद भारती जी की 30वीं पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज ने सरस्वती माता की स्तुति से मंगलाचरण किया।
धर्म से ज्ञान की यात्रा सरस्वती की कृपा से संभव है तथा गांठ का पैसा और कंटकी विद्या ही समय पर मनुष्य के काम आती है यह बात स्वामी जी ने कही।
इस अवसर पर पंच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्रथम से 5:00 तक मैं हिमांशु वेदांत भाटी द्वितीय कक्षा 8 तक की प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम पायल प्राची तृतीय रही।
कक्षा नौ दस में हरिया रोजा प्रथम हरसिद्धि सोनी ध्रुव तृतीय रहा।
कल 30 तारीख को मंदिर में कौशल्या चरित्र पर विद्यार्थियों की प्रतियोगिता रखी गई है।
0 Comments
write views