खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
भैरोंसिंह शेखावत की जन्म जयंती पर गुड़, मिठाई, व पटाखों का वितरण
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति व राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके बाबोसा के नाम से विख्यात राजस्थान के कद्दावर बी जे पी नेता भैरोंसिंह शेखावत की जन्म जयंती के अवसर पर बीकानेर के अग्रणी भामाशाह व भारतीय जनता पार्टी के नेता महावीर रांका द्वारा गरीब व कच्ची बस्तियों में गुड़, मिठाई, व पटाखों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर शम्भू गहलोत, पूर्व पार्षद, भा ज पा. लक्की पंवार. निशांत गहलोत, व प्रदीपसिंह चौहान, सह संयोजक, प्रभुद्धजन प्रकोष्ठ भा ज पा बीकानेर के कर कमलों द्वारा उक्त सामग्री जरूरत मंदो को वितरित की गई.
इस अवसर पर प्रदीप सिंह चौहान ने भैरोंसिंह शेखावत के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला व शम्भू गहलोत ने भामाशाह महावीर रांका के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की.
0 Comments
write views