खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
एक्सरे गली में आधी रात बाद छूटे पटाखे, म्यूजिक सड़क गुंजाता रहा, लोग हुए परेशान
बीकानेर
यहां पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित सादुल कॉलोनी की एक्स-रे गली में बीते 2 दिन से आधी रात के बाद तेज आवाज के पटाखे छोड़ने और सड़क तक तेज म्यूजिक की आवाज गूंजने से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। इस इलाके में क्लिनिक-लैब, अस्पताल भी हैं, हालांकि इन अस्पतालों में रात के समय मरीज कम संख्या में होते हैं या नहीं के बराबर होते हैं लेकिन आवासीय क्षेत्र होने के कारण निवासी लोगों को आधी रात बाद भी तेज आवाज में पटाखे छूटने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क तक किसी आवासीय मकान से तेज आवाज में तेज संगीत की गूंज सुनाई देना भी संदेह पैदा करती है। क्योंकि इन दिनों शहर में दीपावली के कारण जगह-जगह पुलिस दबिश देकर जुआरियों को पकड़ रही है। ऐसे में संदेह उठता है कि इस क्षेत्र में भी कहीं अवांछित गतिविधियां तो नहीं हो रही। हालांकि इलाके से रात भर बार बार पुलिस गश्त भी बराबर होती रहती है।
0 Comments
write views