Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आरएसवी में आज बीएसएफ आर्टलरी प्रदर्शन और रन अप टू टीचर्स डे का भव्य आयोजन



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋






✍️

 
आरएसवी में आज बीएसएफ आर्टलरी प्रदर्शन और रन अप टू टीचर्स डे का भव्य आयोजन

शिक्षक दिवस के पूर्व बीएसएफ बीकानेर तथा आर एस वी हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 3 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे *रन अप टू टीचर्स डे* का भव्य आयोजन आरएसवी स्कूल के प्रांगण मे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में *श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी बीएसएफ बीकानेर* श्री आलोक शुक्ला सेकंड कमांडेंट बीएसएफ बीकानेर, लोंगेवाला पोस्ट पर अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले बीएसएफ के लांस नायक श्री भैरू सिंह जिन पर बॉर्डर फिल्म बनी थी तथा लोकसभा पर हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के साथ मुठभेड़ में शहीद कांस्टेबल बलवीर सिंह शेखावत की धर्मपत्नी तथा पुत्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बीएसएफ के बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी तथा विद्यार्थियों को बीएसएफ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी एवं बीएसएफ द्वारा काम में लिए जाने वाली विभिन्न आर्टलरी को भी प्रदर्शित किया जाएगा। 
स्थान :- आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर दिनांक :-3 सितंबर 2022 
समय:- प्रातः 10:00 बजे 









Post a Comment

0 Comments