Type Here to Get Search Results !

इस साइंस कॉलेज में जेट के माध्यम से बीएससी (आनर्स) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां करें संपर्क


खबरों में बीकानेर






सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू


इस साइंस कॉलेज में जेट के माध्यम से बीएससी (आनर्स) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां करें संपर्क 


बीकानेर 24 सितंबर। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में जेट के माध्यम से दो स्नातक डिग्री कार्यक्रम बीएससी (आनर्स) सामुदायिक विज्ञान तथा बीएससी (आनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई इसके साथ ही स्नातकोत्तर एवं पीएचडी डिग्री में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई । विद्याथिर्यों को सभी विभागों से संबंधित अभिविन्यास के साथ - साथ कैरियर संबंधित अवसरों से भी अवगत करवाया गया।

 महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल द्वारा सामुदायिक विज्ञान क्षेत्र के सभी आयामों से अवगत कराते हुए महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी द्वारा जो कि विभिन्न विभागों मे कार्यरत है - आहार विशेषज्ञ, श्रीमती मीनाक्षी भाटिया (ऑन्कोलॉजी पीबीएम), उद्यमी श्रीमती अलका भोजक, (बेकरी इकाई), रीडर श्रीमती अंजुला स्वामी (आईएएसई बीकानेर), पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सांखला (आईसीडीएस), व्याख्यता डॉ निधि अग्रवाल (एमएस कॉलेज बीकानेर) का परिचय करवाया।

 उन्होंने नए छात्रों को इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के संबंध में मार्गदर्शन देने हेतु अपनी अपनी कामयाबी को कहानियों से अभिभावकों और नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसमें विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से भागीदारी निभाई गई। अंत में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आगामी अध्ययन वर्ष हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। 

जो भी इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु रूचि रखते है वो 15 अक्टूबर के बाद अपने सभी दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में 0151-2252092 पर कार्यालय समय प्रातः 10.00 बजे से 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।

औरों से हटकर सबसे मिलकर









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies