Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महाधिवेशन "मरूधर संगम" के लिए टैंट व्यवसायियों ने किया भूमि पूजन



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋महाधिवेशन "मरूधर संगम" के लिए टैंट व्यवसायियों ने किया भूमि पूजन 








✍️
17 व 18 सितम्बर को होने वाले 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन "मरूधर संगम" के लिए टैंट व्यवसायियों ने किया भूमि पूजन 

 बीकानेर। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन एसोसियेशन से संबंधित राजस्थान टैंट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति और जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर में आगामी 17 व 18 सितम्बर को होने वाले 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन "मरू संगम" के लिए श्री गणेशम रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बाईपास पर श्री गणेश चतुर्थी को भूमि पूजन का आयोजन किया गया। 
अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया इस वाले भव्य आयोजन में दो दिन तक दस हजार से ज्यादा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग भाग लेंगे। इसके लिए 6 डोम में 150 स्टाल लगाकर तैयार करवाई जा रही है। इन स्टालों में उद्योग जगत के देश भर के उद्योगपति अपने साजो सम्मान का विशेष रुप से प्रदर्शित करेगे। 

इस अवसर बुलाकी चौधरी, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजेन्द्र काला (सचिव), भीमसेन शर्मा (कोषाध्यक्ष), परवीन कुमार, उदाराम प्रजापत, नंदू सिंह शेखावत, सुदर्शन मुखेजा, पूनम चंद प्रजापत, रामदेव प्रजापत, मनोज तिवारी ( संयोजक)सीताराम खंडेलवाल, साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।









Post a Comment

0 Comments