Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से मंगवाई गई डेढ़ किलो स्मैक पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर



ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से मंगवाई गई डेढ़ किलो स्मैक पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार 


1.5 करोड़ की स्मैक के साथ हनुमानगढ़ में तस्कर पकड़ा

हनुमानगढ़ । ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई गई करीब डेढ़ किलो स्मैक के साथ 1 तस्कर को हनुमानगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तस्कर से पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने करीब 5 महीने पहले अपने साथी के
साथ मिलकर पाकिस्तान में किसी व्यक्ति से संपर्क किया और ड्रोन के जरिए 5 किलो स्मैक मंगवाई। इसके बाद उन्होंने श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर तहसील के गांव 4 एफसी में स्मैक की डिलीवरी ली। 

गजानंद उर्फ गज्जु गरुड़ा निवासी 16 डीडब्ल्यूडी रावतसर और 80 ग्राम स्मैक अजय मटोरिया निवासी रावतसर को बेच दी। बची हुई 1 किलो 420 ग्राम स्मैक सूरतगढ़ सप्लाई देने जा रहा था। 12 फरवरी 2021 को भी उसने
पाकिस्तान से 35 किलोग्राम स्मैक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से पाइप के जरिए डिलीवरी ली थी। 









Post a Comment

0 Comments