Type Here to Get Search Results !

कारगिल योद्धा सहायक कमांडेंट गहलोत को पुलिस मेडल


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर





कारगिल योद्धा सहायक कमांडेंट गहलोत को पुलिस मेडल 

 बीकानेर। 

पैरामिलीटरी के अधिकारी सहायक कमांडेंट शिव रतन गहलोत ने सीमा सुरक्षाबल,जोधपुर में सेवारत रहते हुए भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2020 को सराहनीय सेवा के लिए पंजाब के राजयपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अलंकरण समारोह में गांव किशमीदेसर के शिवरतन गहलोत को दिनांक 19 सितंबर को पुलिस मेडल से सम्मानित किया । शिव गहलोत को कारगिल युद्ध में 1998 को आपरेशन विजय पदक से सम्मानित किया गया । यह पदक प्राप्त करने वाला गांव व माली समाज का एक मात्र पैरामिलीटरी का अधिकारी है । शिवरतन गहलोत गांव किशमीदेसर, भीनासर, बीकानेर का निवासी है । राष्ट्रपति द्वारा जारी पदक से गांव में खुशी का मौहाल है। पार्षद नन्दु गहलोत ने बताया की शिव गहलोत( जिसे गांव में शिव फौजी से ही जानते है) सबसे मिलनसार और आठ से लेकर साठ तक सभी से गहन दोस्ती है ।  

     शिव फौजी अभी जस्ट 35 साल की बेमिसाल सेवा जिसमें अनगिनत महानिरीक्षक के प्रशंसा पत्र व महानिदेशक का डीजी सीआर व प्रसंशा पत्र प्राप्त कर चुका है और गांव किशमीदेसर में अपनी रिटायरमैंट लाईफ बिना किसी राजनैतिक दबाब के मस्ती से जी रहे हैं ।












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies