Type Here to Get Search Results !

डिजिटल बीकानेर अभियान का भव्य शुभारंभ, प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट प्रारूप का विमोचन


खबरों में बीकानेर


✍️



- डिजिटल बीकानेर अभियान का भव्य शुभारंभ, प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट प्रारूप का विमोचन...!!

- शिविर के प्रथम दिन विभिन्न दस्तावेजों को लेकर एक हजार चालीस से अधिक आवेदन प्राप्त !!

बीकानेर 7 अगस्त 2022 - विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा डिजिटल बीकानेर अभियान का विधिवत शुभारंभ आज बंगलानगर स्थित आयुष पब्लिक स्कूल में नगर निगम उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,पार्षद माणक कुमावत,पार्षद प्रतिनिधि धनराज सोलंकी,पार्षद प्रतिनिधि जुगलकिशोर आचार्य,विफा राष्ट्रीय संरक्षक मधु आचार्य,ताराचंद सारस्वत,वीसीसीआई अध्यक्ष सुधीष शर्मा,एसबीआई बैंक एजीएम राजमल जीनगर,क्षेत्रीय प्रबन्ध निदेशक अजय अग्रवाल,सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भागचंद सर्वटा,जिलाध्यक्ष नारायण पारीक,महिला प्रदेशाध्यक्ष आशा पारीक,युवा अध्यक्ष त्रिलोकनारायन पुरोहित सहित समाजके प्रबुद्धजनों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट प्रारूप का विमोचन कर डिजिटल बीकानेर अभियान का शुभारंभ किया ।।






प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि डिजिटल बीकानेर अभियान के अंतर्गत "सर्वजातीय प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट" इसी सेवाभाव के साथ आज प्रथम चरण में वार्ड नं.1,19,20,21 के स्थानीय निवासी जो इन सरकारी आवश्यक कागजातों से वंचित है उनकी सहभागिता निभाई और आगामी दिनों में बीकानेर के प्रत्येक वार्डो में इस अभियान को विधिवत रूप से संचालित किया जाएगा और प्रत्येक वार्ड में एक केंद्र बनाकर इसकी सफल रचना तय की गई है ।।

अभियान प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास एडवोकेट रामस्वरूप हर्ष एवं जगदीश शर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन विभिन्न दस्तावेजों को लेकर एक हजार चालीस से अधिक आवेदन प्राप्त !!

जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने कहा कि बीकानेर के सभी वार्डों में ये अभियान आगामी एक वर्ष तक विफा कार्यकर्ता इस कार्यो को परिणाम तक अंजाम देंगे ।। 

इस अवसर पर जगदीश सोलंकी,घनश्याम लोहिया, रामजीवन व्यास,पार्षद अनूप गहलोत, चोरूलाल सुथार,पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास,सांवरमल सोनी,बशीर खां, मुकेश ओझा,शंकरलाल पुरोहित, रामरतन पुरोहित, अर्जुन कुमावत, रघुवीर सिंह,समुन्द्र सिंह,सवाईसिंह,जितेंद्र गहलोत, अशोक चावरियाँ, नंदकिशोर गालरिया, सम्पत सोनी, शरद माहेश्वरी, शिवकुमार कच्छावा,कैलाशचंद्र उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित सर्वसमाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही ।।

अभियान को सफल बनाने के लिए युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा,महामंत्री राजू पारीक,निशांत गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, प्रदेश सचिव हेमन्त शर्मा,महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा,शहर युवा महामंत्री अरविंद व्यास (राजा),मजदूर नेता रामस्वरूप हर्ष,जगदीश शर्मा,उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत,मनोज पारीक,पंकज शर्मा,ज्योतिप्रकाश श्रीमाली, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू पारीक,अनुराधा आचार्य,शक्ति पारीक,मनीषा शर्मा,नीतू आचार्य,सरला राजपुरोहित, मधु शर्मा,लक्ष्मी कश्यप सहित विफा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई ।।






🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies