Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भगवान जो भी करते हैं,अच्छा ही करते हैं - गोवत्स आशीष महाराज


खबरों में बीकानेर


✍️



भगवान जो भी करते हैं,अच्छा ही करते हैं - गोवत्स आशीष महाराज
 बीकानेर। सुजानदेसर के मीरा बाई मंदिर स्थित भागीरथ नंदनी पार्क में समधुर भजनों की रससरिता बहती रही और साथ ही ठेठ मारवाड़ी भाषा में नानी बाई रो मायरो की कथा का वर्णन सुन महिलाओं और पुरुष भाव विभोर होते रहे ।

गोवत्स आशीष महाराज ने बताया कि नरसी जी को जैसे ही पता चला कि नानी बाई के बाई का ब्याह तय हुआ है, उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की, लेकिन साथ में मिली मायरे की सूची देख कर पहले तो चिंतन किया और बाद में हाथ जोड़कर सूची भगवान के चरणों में अर्पित कर दी! 

और फिर कहा कि हे नाथ अब जो भी करना है, आप को ही करना है। इस प्रकार तीसरे दिन की कथा में गोवत्स आशीष महाराज ने बताया कि फिर भगवान की कृपा से नरसी जी ने मायरे का सामान एकत्रित कर ... के लिए रवाना हुवे और मायरा भरने के लिए पहुंचे। 

आशीष महाराज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर दिनांक से तक आजादी के बारे में और उसके महत्व को प्रतिपादित करते हुए श्रद्धालु भक्तों को जानकारी दी जाएगी। कथा विराम से पहले एकादशी का महात्म्य बताया गया।




🙏

Post a Comment

0 Comments