Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दुबई में क्रिकेट : टॉस जीत फिल्डिंग की नीति पर जीत की ओर भारत, देखते रहें अपडेट...


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 





✍️






✍️ 

दुबई में क्रिकेट : टॉस जीत फिल्डिंग की नीति पर जीत की ओर भारत, देखते रहें अपडेट... 

भारत 14वें ओवर तक लक्ष्य हासिल कर लेगा कयास है

पाक  19.5 ओवर 147/10

1 और आउट
1 और आउट

18ओवर पूरे हुए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अब रिस्क लेकर शॉट लगाने की ठान ली लगती है। स्कोर 124/7

17 ओवर बाद पहली बाल पर एक और विकेट गया।  पाकिस्तान की टीम ने अपने बेहतरीन 7 विकेट खो दिए हैं 
खेल के शुरू में  रोमांच के बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान के डेढ़ सौ के करीब रन बनाने के कयास शुरू हो गए थे 
जो अब 140 से 150 के बीच रह गए हैं
 कयास यही है कि 140 का आंकड़ा पाकिस्तान की टीम पार कर सकती है लेकिन 150 से अधिक रन बनाना फिलवक्त कठिन दिखाई दे रहा है। 

पाक 17वें ओवर बाद स्कोर 114/6

पाक 8वें ओवर बाद स्कोर 59/2

पाक 7वें ओवर में 1 फोर बाद स्कोर 51/2

6ठे ओवर में एक सिक्सर और एक फोर एक आउट।  स्कोर 43/2


6ठे ओवर में एक सिक्सर और एक फोर के बाद एक आउट

पाक टीम 5वें ओवर के खत्म होने पर 30/1


पाकिस्तान 4थे ओवर की समाप्ति पर 23/1


तीसरा over पूर्ण होने पर पाकिस्तान 19 रन बनाकर 1 विकेट खो चुका है

दूसरे ओवर की चौथी बॉल में पाक कप्तान बाबर आउट

दुबई में खेले जा रहे रोमांचक क्रिकेट मैच के, शुरू होते ही रोमांचक स्थिति पैदा हो चुकी है और ऐसा रोमांच खेल के आखरी ही बोल तक बना रहेगा ऐसी उम्मीद दर्शकों की ओर से जताई जा रही है भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की नीति अपनाई है अब तक 2 ओवर खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम को दबाव में लेने की कोशिश पहले ही बोल से कर रही है दूसरे और की ही समाप्ति ही पर पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं जिसमें दूसरे और के अंतिम बॉल पर एक चौका शामिल है









Post a Comment

0 Comments