Type Here to Get Search Results !

एसीबी पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने आत्म रक्षा कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर 




✍️

एसीबी पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने आत्म रक्षा कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया



 ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2022
एसीबी पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आत्म रक्षा कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया



 बीकानेर/ 2.08.2022/ जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, बीकानेर व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आपरेशन सुरक्षा चक्र कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एसीबी पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द कुमार बिश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया। 

 इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई सोनिका सेन ने जानकारी देते हैं बताया कि तकनीकी निदेशक रेन्शी प्रीतम सेन के निदर्शन में 50 से अधिक प्रशिक्षको के साथ छात्राओं ने माई हिजी आते ( फ्रंट एल्बो अटेक), मावशी सुगी ( राउंड पंच), कागे सुगी ( हुक पंच), ओसोटो उके (इन टू आउट ब्लॉक) के साथ आत्मरक्षा की विशेष तकनिक के क्रम में पीछे से गला दबाने व थप्पड़ मारने की स्तिथि मे बचाव के तरीके सीखे।



 
आज के प्रशिक्षण के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने अपने उदबोधन मे कहा कि सेल्फ डिफेंस के लिए आपकी आवाज आपका हथियार है। विपरीत परिस्थिति मे चुप नहीं रहना है, डरना नहीं है, गलत हरकत के खिलाफ आपको आवाज उठानी है। इसके साथ ही श्री बिश्नोई ने अन आर्म कॉमबेक्ट की ट्रेनिंग के अनुभव साझा किये।
सोनिका सैन ने आज दुसरे दिन भी अन्य स्कूलों ने शिविर मे भागीदारी दिलाई ,कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।


















🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies