Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करणी माता मंदिर शिव परिवार धाम में विशेष पूजा अर्चना रुद्राभिषेक



खबरों में बीकानेर





औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇




🙏



✍️

करणी माता मंदिर शिव परिवार धाम में विशेष पूजा अर्चना रुद्राभिषेक

हरियाली अमावस के पावन पर्व पर करणी माता मंदिर शिव परिवार धाम मैं विशेष पूजा अर्चना रुद्राभिषेक…. ऊँ नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण


बीकानेर 28 जुलाई 2022 हरियाली अमावस्या के पावन उत्सव पर जस्सूसर गेट के बाहर करणी माता के मंदिर शिव परिवार धाम में विशेष पूजा अर्चना रुद्राभिषेक किया गया और महाआरती विशेष फूल पत्तियों से सजावट की गई मंदिर के पुजारी प्रकाश महाराज ने बताया कि पंडित दीनदयाल जोशी की टीम ग्रुप ने महादेव का विशेष रुद्राभिषेक किया और उसके बाद महाआरती की गई मंदिर को विशेष फूल पत्तियों से सजावट की गई।
हेमंत महाराज ने बताया की हरियाली अमावस्या पर आज बहुत ही अनूठा संयोग रहा आज पुष्य नक्षत्र वो भी गुरुपुष्य नक्षत्र और अमावस्या सावन मास की हरियाली अमावस्या एक साथ होना काफी दुर्लभ संयोग है इस दिन जो भी दान धर्म तप किया जाता है वह सिद्ध हो जाता है।
मंदिर के ट्रस्टी गोवर्धन सोनी किशोर गहलोत सुरेश उपाध्याय व बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे ।





























Post a Comment

0 Comments