खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद का निधन, गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक
बीकानेर। 74 वर्षीय शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद का बुधवार की देर रात पीबीएम होस्पीटल में निधन हो गया । वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये है। उनके निधन की खबर से बीकानेर शहर के मुस्लिम समुदाय में माहौल गमगीन हो गया। गुरूवार दोपहर बाद उनका जनाजा चढवानों के मौहल्ले स्थित पैतृक मकान से निकाला गया । बडी ईदगाह में उनके जनाजे की नमाज पढी गई और इसके बाद गजनेर रोड स्थित बड़े कब्रिस्तान में उनकी पार्थिक देह सुपुर्द ऐ खाक कर दी गई। उनके जनाजे में पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद, पूर्व उपसभापति हाजी हारून राठौड़, काग्रेंस नेता हाजी अब्दुल मजीद खोखर, गुलाम मुस्तफा, अनवर अजमेरी,पूर्व नगरपरिषद आयुक्त हाजी मौला बख्श चूनगर,मिर्जा हैदर, काग्रेंस नेता सलीम भाटी,पटवारी हाजी सलीम सोढा, एनडी कादरी, जाकिर नागौरी, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, सतपाल अरोड़ा समेत सर्व समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।
0 Comments
write views