Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

परिवहन विभाग बीकानेर : एक ही बहाना, इंटरनेट नहीं चल रहा कल आना


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

परिवहन विभाग बीकानेर : एक ही बहाना, इंटरनेट नहीं चल रहा कल आना


संभाग के सबसे बड़े जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर का हाल अभी सबसे ज्यादा बुरा हैं।अपने वाहन संबंधी काम हो या लाइसेंस संबंधी काम हो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन आने वाले सैंकड़ों लोग जब कार्यालय की विंडो पर पहुंचते हैं,तो एक ही जवाब मिलता हैं।इंटरनेट नही चल रहा,तो कभी बिजली गुल हैं।
कल आना बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में इंटरनेट नही चलना अब आम बात हो गई हैं और विभाग के प्रमुख अधिकारियों के पास भी इस समस्या का कोई प्रमुख हल नही हैं।बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभी पन्द्रह
- बीस दिनो से इंटरनेट नही चलना डीटीओ कार्यालय में एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं।

आज भी इंटरनेट नही चला।बीकानेर में डीटीओ की पोस्ट लंबे समय से रिक्त चल रही हैं और एआरटीओ बने जुगल माथुर ही सभी डीटीओ का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं। डीटीओ नही होने के कारण विभाग में जिम्मेदार अधिकारी नही हैं,जो इंटरनेट की समस्या का स्थाई समाधान निकाल सके और एआरटीओ जिनके पास डीटीओ का चार्ज हैं।

जो अधिकांशत प्रशासनिक मिटिंगो में व्यस्त रहते हैं और रिटायमेंट भी नजदीक होने के कारण इनका कार्मिकों पर भी कोई असर नहीं हैं।

 यदि अधिकारी चाहे तो बजट उपलब्ध करवाकर इंटरनेट की समस्या को दूर किया जा सकता हैं।जब जनता के टैक्स के कारण ही राजस्व प्राप्ति में बीकानेर इस वित्तीय वर्ष में प्रथम रहा हैं। तो पब्लिक के लिए इंटरनेट और जनरेटर चलाकर बिजली की समस्या को दूर क्यों नही किया जा सकता।





Post a Comment

0 Comments