Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा देहात श्रीडूंगरगढ़ की बैठक हुई


खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇


🙏

✍️

भाजपा देहात श्रीडूंगरगढ़ की बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी देहात श्रीडूंगरगढ़ की बेठक अगर सिंह परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
आज भाजपा बीकानेर देहात के श्रीडुंगरगढ देहात की मण्डल कार्यसमिति बैठक श्री डूंगरगढ़ पार्टी कार्यालय में रखी गई। जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता अगर सिंह पडिहार द्वारा की गई ।मीटिंग में ज़िला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव लिए गए जिसे मीटिंग में पधारे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। मीटिंग में ज़िला उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी आसकरण भट्टड़ ने पन्ना प्रमुख के संबंध में विस्तार से बताया और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया,।ज़िला मंत्री रामनिवास महिया ने भाजपा सरकार के जन हितेषी कार्यों से अवगत करवाया। सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत ने भाजपा सरकार के कार्यों और योजनाओं को सोशल मीडिया के द्वारा जन जन तक पहुंचाने का सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया ताकि भाजपा सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके। इस दौरान मण्डल महामंत्री मोहन नाथ सिद्ध, मंडल उपाध्यक्ष किशन लाल सिंवर मंडल मंत्री महेंद्र सिंह,भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणिया, युवा मोर्चा जिला मंत्री सुरेंद्र स्वामी, युवा मोर्चा जिला मंत्री रामदेव भादू,युवा मोर्चा श्रीडूंगरगढ़ देहात अध्यक्ष उत्तम नाथ सिद्ध व किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल गोदारा,सोशल मीडिया ज़िला संयोजक पवन स्वामी,मंडल युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश पंवार व रणवीर सिंह,मंडल सोशल मीडिया संयोजक मनोज सारस्वत,भागूनाथ सिद्ध, सुमेर सिंह,जिला परिषद सदस्य। नत्थू सिंह,सुखबीर भार्गव,लालचंद,नारायण राम नायक,मण्डल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 




Post a Comment

0 Comments