Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

कुंञ गलियों में रीट परीक्षार्थियों को केंद्र के रास्ते बताये, सामान की व्यवस्था की - बीसेयो


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇





🙏



✍️

कुंञ गलियों में रीट परीक्षार्थियों को केंद्र के रास्ते बताये, सामान की व्यवस्था की - बीसेयो

शहर की (तंग) गलियों से कभी कभी आने जाने वाले भी इधर से जाएं कि उधर से निकलें सोचकर चकरा जाते हैं। ऐसे में बाहर से आए रीट परीक्षार्थियों की संभावित परेशानी को दूर करने जुटे युवा... इसीलिए इन गलियों को कुंञ गलियां से अलंकृत किया जाता है। 

बीकानेर- 24 जुलाई- बीकानेर सेवा योजना के पदाधिकारियों ने आज रघुनाथसर कुआँ क्षेत्र में होने वाली रीट परीक्षा में बॉहर से आये युवक/युवतियों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुवे परीक्षा केंद्र का रास्ता बताने व बाहरी परीक्षार्थियों के समान की व्यवस्था सहायक बने । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि रघुनाथसर कुआँ क्षेत्र में परीक्षा केंद्र एम एम सीनियर सेकंडरी स्कूल,बेसिक कॉलेज,बेसिक इग्लिस स्कूल,एल डी दम्माणी गर्ल्स स्कूल,पुष्करणा स्कूल थे । श्री व्यास ने बताया कि चुकी इस क्षेत्र में बॉहर से आये हुवे परीक्षार्थियों के रिश्तेदारों के लिए बैठने के लिए गट्टे,पाटे,चोकीया तथा पर्याप्त मात्रा में छायादार पेड़ है तथा चौक में ठंडे पेयजल की व्यवस्था होने के कारण दिक्कत नही थी । इस नेक काम मे यूथ कांग्रेस महासचिव सूर्यकांत व्यास,आशाराम पुरोहित,गोपीकिशन कुम्भार,गोपी पुरोहित,रुद्र व्यास,गिरिराज व्यास,वासु व्यास,यादवेंद्र,नीतीश,का विशेष सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments