Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

इनरव्हील : छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने की जानकारी दी, बचने के उपाय बताए


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇






🙏



✍️

इनरव्हील : छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने की जानकारी दी, बचने के उपाय बताए  
इनरव्हील समाचार 
*GOOD TOUCH BAD TOUCH*

*इनरव्हील क्लब के द्वारा राजकीय दक्षिण विस्तार विद्यालय, पवनपुरी मे Good Touch Bad Touch पर छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाया गया, जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर श्रीमती सीर कौर जी ने छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने की जानकारी दी, एवं इससे बचने के उपाय बताए गए व बताया गया कि पुलिस आपकी कैसे रक्षा करेगी*
*इसके अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर श्रीमती सीर कौर जी का व महिला कांस्टेबल श्रीमती दुर्गा जाट का माला पहनाकर व एक-एक तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया*

*स्कूल की सभी अध्यापिकाओ को भी एक एक तुलसी का पौधा दिया गया इस कार्यक्रम में 25 तुलसी के पौधे वितरित किए गये*। 
*इस प्रोजेक्ट को हर माह स्कूलों में करने का निर्णय लिया गया l स्कूल प्रशासन एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की l*
सचिव मोनिका चौधरी ने सभी अतिथि गणों को धन्यवाद दियाl इस कार्यक्रम में अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया श्रीमती एकता तापड़िया, श्रीमती मधु डुमरा, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती सोनिया छिंपा, श्रीमती अरुणा मदान एवं श्रीमती ज्योति मित्तल l

Post a Comment

0 Comments