खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
सर्किल स्वतंत्रता सेनानी के नाम हो
*देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, स्वतंत्रता सेनानियों की कोई सुध नहीं ले रहा*
हम आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं बीकानेर जिला प्रशासन स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों की कोई सुध नहीं ले रहा बीकानेर नगर विकास न्यास द्वारा स लगभग10वर्ष बीत गए पण्डित धर्मकांडे के सामने वाले चौराहे का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्वामी पँ लक्ष्मी दास "अथक"के नाम से करने का प्रस्ताव सम्भागीय आयुक्त कार्यालय को भेजे लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया अपना रखा है।10वर्ष तक कोई कार्यवाही न करके प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया जा रहा है।और केवल सरकारी बजट को व्यय कर नौटंकी कर रही है।आज बीकानेर सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन से बीकानेर के व.समाज सेवी शास्त्री पँ गायत्री प्रसाद शर्मा मिलकर पुनः प्रशासन का ध्यान देश के गुमनामी जीवन जी रहे स्वतंत्रता सेनानी स्वामी पँ लक्ष्मी दास"अथक"के सर्किल के विषय में अवगत कराया।
0 Comments
write views