Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सेन मंदिर के लिए पाया का कार्यक्रम विधिवत हुआ सम्पन्न


खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇








🙏

✍️

सेन मंदिर के लिए पाया का कार्यक्रम विधिवत हुआ सम्पन्न

संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जयकारों भजन कीर्तन से कस्बा गूंज उठा। सेन मंदिर के लिए पाया का कार्यक्रम विधिवत हुआ सम्पन्न।

 सैन समाज के नागरिकों व समाज की अनेक महिलाएं भी उपस्थित रही और मंदिर में भजन कीर्तन किए गए ।इस दौरान सेन समाज के विकास पर भी चर्चा की गई। शिलान्यास कर्ता किशनाराम नाई पूर्व विधायक ने कहा कि सेन समाज के लोगों की भावनानुसार यह बहुत अच्छा मन्दिर बनेगा। अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी लगातार अच्छी मेहनत कर रहे हैं। मुख्य अतिथि तोलाराम मारू ने बताया  कि हमारे समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी और कार्यकारिणी के प्रयास से ही इस स्थान का पट्टा बन सका है। उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष और समस्त सहयोग ओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए तालियां बजाकर हार्दिक आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ओम प्रकाश फूलभाटी ने बताया कि शीघ्र ही सेन समाज छात्रावास का पट्टा भी बनाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि कमल किशोर नाई ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा काम है। श्रवण कुमार फूलभाटी मोमासर ने कहा कि सेन छात्रावास के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाए।मनोज कुमार पंवार हडमान मल टोकसिया कोडाराम टाक हंसराज जाखड़ सीताराम गहलोत सहित अनेक बंधुओं ने विचार रखें। इस कार्यक्रम में भंवरलाल गहलोत श्रीडूंगरगढ़ निवासी प्रवासी दिल्ली रामलाल फुलभाटी रामकिशन देरासर मांगीलाल विजय कुमार मकवाना महेंद्र गोला राकेश गहलोत मोहनलाल जाखड़ आशीष जाडीवाल हनुमान मल गौरीशंकर टोकसिया कन्यालाल गहलोत पूनमचंद ठेकेदार नरेंद्र फूलभाटी सुभाष सोलंकी आनंद परिहार पार्षद सत्यनारायण परिहार कन्हैयालाल पार्षद मनोज कुमार सिंग राज भाटी मदनलाल चोहान विमल पवार तथा जगदीश प्रसाद कोजूराम गहलोत रामप्रताप गोला गोरी शंकर सीता राम फूलभाटी बजरंग लाल शंकरलाल नाई अनेक सैन समाज के बंधु उपस्थित रहे। युवा सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद धाधल ने समूचे कार्यक्रम की  फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की। सभी लोगों को शिलान्यास कार्यक्रम के बाद आयोजित सेन बंधुओं की मीटिंग में प्रसाद का भी वितरण किया गया।




Post a Comment

0 Comments