Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीच सड़क से बच्चे को हटाने का प्रयास पड़ा भारी, कबाड़ी से मिला चूरा निकला वाशिंग पाउडर


खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇


🙏

✍️

बीच सड़क से बच्चे को हटाने का प्रयास पड़ा भारी, कबाड़ी से मिला चूरा निकला वाशिंग पाउडर

बीकानेर। 

कोटगेट थाना क्षेत्र के गेरसरिया मोहल्‍ले में घूम रहे एक कबाड़ वाले को बच्‍चे उठाने वाला समझ लेने से एकबारगी हंगामा मच गया। बाद में पुलिस की पूछताछ से मामला साफ हो गया। असल में, वह शख्‍स बच्‍चे उठाना वाला नहीं, बल्कि कबाड़ उठाने वाला निकला। हालांकि, इस शख्‍स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

कोटगेट थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि आज सुबह गेरसरिया मोहल्ले में मघानाथ नाम का शख्‍स कबाड़ खरीदने के लिए घूम रहा था। इसी दौरान एक बच्‍चा गली के बीचोंबीच आया। कबाड़ी वाले ने उसे साइड जाने को कहा। एक महिला ने यह देख गलतफहमी से उसे बच्‍चे उठाने वाला समझ लिया। इसके बाद लोगों ने कबाड़ी को घेर कर वहीं रोक लिया। जिस पाउडर को बेहोशी की दवा समझा जा रहा था उसे एक युवक ने सूंघकर जांच की तो वह बेहोश नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार वह बेहोशी की दवा नहीं बल्कि सर्फ था।




Post a Comment

0 Comments