Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

न्यास सचिव एपीओ, कारणों पर कयास जारी


खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇


🙏

✍️

न्यास सचिव एपीओ, कारणों पर कयास जारी

बीकानेर। नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को राज्य सरकार ने अवकाश के दिन सिंगल ऑर्डर जारी करते हुए एपीओ कर दिया है। नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) सचिव नरेन्‍द्र सिंह राजपुरोहित को आगामी आदेशों तक पदस्‍थापन आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) रखा गया है। इस आशय के आदेश संयुक्‍त शासन सचिव देवेन्‍द्र कूमार की ओर से आज जारी किए गए हैं। एपीओ करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि न्‍यास सचिव राजपुरोहित खुद पिछले काफी समय से यहां से अन्‍यत्र जाना चाह रहे थे। राजपुरोहित पिछले डेढ़ साल से बीकानेर में न्यास सचिव पद पर थे, उन्हें अचानक से हटाने के बाद प्रशासनिक खेमे में हलचल है। रविवार  सुजानदेसर क्षेत्र में नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पुरोहित उपस्थित थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ कार्य करवाने का वायदा भी किया था। दोपहर बाद अचानक से उन्हें एपीओ करने के आदेश मिल गए। इसके बाद से ही उन्होंने न्यास के कार्य बंद कर दिए। 





Post a Comment

0 Comments