खबरों में बीकानेर
📷
✍🏻
🎞️📽️
मुनिश्री मोहजीत कुमारजी का तेरापंथ भवन में हुआ स्वागत
तेरापंथ भवन, गंगाशहर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा आज मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा 3 के गंगाशहर पधारने पर तेरापंथ भवन में मुनिश्री शान्तिकुमारजी के सान्निध्य में स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री शान्तिकुमार जी ने संतों के मिलन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए संतों को स्वागत किया। मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ने गंगाशहर की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि संतों का समागम अत्यन्त सुखद होता है। उन्होंने श्रद्धा की चेतना के जागरण पर बल देते हुए कहा कि हमारी श्रद्धा का जुड़ाव भैक्षव शासन से गहराई से है। श्रद्धा से ही सत्य का मार्ग मिलता है। आगम के प्रति निष्ठा अटूट बनी रहे तथा श्रद्धा का यह दिया निरंतर जलता रहे। उन्होंने एक कथानक सुनाते हुए बताया कि सत्य को स्वीकार करने वाला सबकुछ प्राप्त करता है। कार्यक्रम को उनके सहवर्ती संत मुनिश्री भव्यकुमारजी तथा मुनिश्री जयेश कुमारजी ने सम्बोधित किया। मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा-3 दिनांक 04.03.2022 को तेरापंथ भवन से प्रातः 08ः30 बजे विहार करके तेरापंथ भवन भीनासर पधारेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला मण्डल द्वारा स्वागत गीत से किया गया। मुनिश्री श्रेयांस कुमारजी, मुनिश्री विमल बिहारी जी तथा मुनिश्री प्रबोधकुमार जी ने अपना वक्तव्य दिया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचन्द सोनी, तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी जतनलाल दूगड़, तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री देवेन्द्र डागा़ ने उनके स्वागत में विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने किया।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views