Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधायक बिश्नोई ने कक्कू व मुकाम पीएचसी को सीएचसी एवं सब-सेंटर भादला व भामटसर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग की

खबरों में बीकानेर


📷








✍🏻

🎞️📽️

 

विधायक बिश्नोई ने कक्कू व मुकाम पीएचसी को सीएचसी एवं सब-सेंटर भादला व भामटसर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग की

*मंत्री परसादीलाल ने भी माना नोखा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है*


नोखा । 




राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से नोखा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू व मुकाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने व सब-सेंटर भादला व भामटसर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत की मांग की । 

विधायक बिश्नोई के सवाल पर जबाव देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने सदन में कहा कि ग्राम मुकाम, पंचायत समिति नोखा एवं ग्राम कक्‍कू, पंचायत समिति पांचू जिला बीकानेर के अन्‍तर्गत आते है। उक्‍त ग्रामों में वर्तमान में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍वीकृत है।

ग्राम भादला एवं भामटसर पंचायत समि‍ति पांचू जिला बीकानेर के अन्‍तर्गत आते है। उक्‍त ग्रामों में वर्तमान में उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍वीकृत है।
ग्रामीण जनसंख्‍या आधारित निर्धारित मानदण्‍डानुसार पंचायत समिति नोखा एवं पांचू में आगामी वित्‍तीय वर्षो में वित्‍तीय संसाधन की उपलब्‍धता/गुणावगुण के आधार पर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में व सब-सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्‍नत किये जाने पर विचार किया जा सकेगा।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू व मुकाम और सब सेंटर भादला व भामटसर विभाग द्वारा निर्धारित दूरी व जनसंख्या के मापदंडों को पूरा करते है और कई बार निदेशालय ने प्रस्ताव भी मांग लिए है । इसलिए इनको क्रमोन्नत किया जाए । 

मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि नोखा में मापदंड व जनसंख्या के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमी है इसलिए बजटीय प्रावधान करके पीएचसी व सीएचसी में क्रमोन्नत किये जायेंगे । 


विधायक बिश्नोई ने बताया कि कक्कू व मुकाम दोनों ही धार्मिक स्थल है जहां प्रति वर्ष बड़े मेले आयोजित होते है इसलिए इन क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होना जरूरी है । 


*विधुत समस्या के समाधान के लिए नए जीएसएस बनाये जाए:- विधायक बिश्नोई*

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन संबंधी नियम 295 के तहत नोखा विधानसभा क्षेत्र में विधुत की समस्या को देखते हुए जीएसएस स्थापित करने की मांग की । 
विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा विधानसभा क्षेत्र की पांचू पंचायत समिति में वोल्टेज की भारी समस्या को देखते हुए पांचू में 220 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया था लेकिन लगभग दो-तीन साल पूरे होने के बाद भी धरातल पर इस संबंध में काम शुरू नहीं हुआ है और पंाचू पंचायत समिति क्षेत्र में दिनों दिन वोल्टेज की समस्या बढ़ती जा रही है। इसलिए पंाचू 220 केवी जीएसएस का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।
नोखा पंचायत समिति क्षेत्र में लोड सेंटर पोंइट मुकाम में होने के कारण 132 केवी ग्रिड सब-स्टेषन की अत्यन्त आवश्यकता है । इससे आस-पास छह 33 केवी जीएसएस (मुकाम, काकड़ा प्रथम, काकड़ा द्वितीय, हिम्मटसर, अणखीसर प्रथम, अणखीसर द्वितीय) को विद्युत आपूर्ति 220 केेवी जीएसएस नोखा से की जाती है, जबकि नोखा से मुकाम तक 18 किमी. की दूरी तक कोई भी जीएसएस नहीं है, जिससे लंबी दूरी के कारण विद्युत छीजत बढ़ रही है, तथा विद्युत आपूर्ति में भारी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । 
इसलिए मुकाम-हिम्मटसर (नोखा) नया 132 केवी जीएसएस बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाये ।
साथ ही नोखा में पिथरासर, बंधाला, दासनू, धरनोक क्षेत्र में वोल्टेज की भारी कमी एवं स्थानीय जनता की लंबे समय से आ रही मांग को मध्यनजर रखते हुए 33 केवी के नए जीएसएस (विद्युत ग्रिड सब-स्टेशन) स्वीकृत किये जायें ।




C P MEDIA


📷


Post a Comment

0 Comments