Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2 दिन में 3,87,692 बच्चों ने गटकी पोलियो खुराक

खबरों में बीकानेर


















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*














*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


*पल्स पोलियो महा अभियान*

*दूसरे दिन घर-घर जाकर पिलाई ओरल पोलियो वैक्सीन* 

*2 दिन में 3,87,692 बच्चों ने गटकी पोलियो खुराक*

बीकानेर, 28 फरवरी। पोलियो रविवार को किसी कारणवश पोलियो ड्रॉप्स से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने हेतु अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन बूथ पर 3,04,758 बच्चों को दवा पिलाई गई जिससे आगे बढ़ते हुए सोमवार को 82,934 बच्चों को दवा पिलाई गई। यानिकी 4,24,118 के लक्ष्य के विरुद्ध 91 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए 3,87,692 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। 

आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दलों द्वारा दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढूंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य किया गया। अभियान के दूसरे दिन 2,900 टीमें कुल 2,36,574 घरों तक पहुंची और 71,800 बच्चों को दवा पिलाई। इसी दौरान गली-मौहल्लों व विद्यालयों में 5,136 बच्चों को प्रतिरक्षित किया। ट्रांजिट टीमों द्वारा बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर 3,255 बच्चों को ओपीवी की खुराक दी गई। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति, एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग की गई। शत प्रतिशत लक्षित बच्चों के पोलियो वैक्सीन पीने तक अभियान जारी रहेगा।
*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 
*खबरों में बीकानेर*





C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments