Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देखें वीडियो : पीबीएम : कमरे में फोटो खींचने के मामले को लेकर तनातनी, हालात मारपीट तक जा पहुंचे...!

खबरों में बीकानेर



















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*














*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻

देखें वीडियो : पीबीएम : कमरे में फोटो खींचने के मामले को लेकर तनातनी, हालात मारपीट तक जा पहुंचे...! 

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में कमरे में एक महिला की फोटो खींचने के मामले को लेकर आपसी तनातनी हो गई और हालात मारपीट पर आ पहुंची। जिसको लेकर अब पीबीएम के नर्सिंगकर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नर्सिगकर्मी का आरोप है कि पुलिस के जवानों ने उसके साथ मारपीट की है। नर्सजकर्मियों ने चेतावनी दी है कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जावें। ऐसा न होने की स्थिति में प्रदेश स्तर पर नर्सिंगकर्मी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेंगे। मामले को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य व पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही का भी घेराव कर अपनी मांग रखी। उधर उस महिला का आरोप है कि अस्पताल के आलाधिकारी से बातचीत के बाद वे उस कमरे में आराम कर रहे थे कि तेजपाल नाम का एक नर्सिगकर्मी महिला नर्सिगकर्मी के साथ आया और कमरे से बाहर निकलने को कहा। जब उक्त महिला ने सारी बात बताई तो वे वहां से चले गये। कुछ देर बाद तेजपाल फिर से आया और महिला की मोबाइल में फोटो क्लिक की। जब उसे फोटो डिलीट करने को कहा तो तेजपाल नहीं माना। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामला सुबह उस समय बढ़ गया,जब वार्ड में फोटो खींचने की बात को लेकर वार्ड में खड़े लोगों ने नर्सिगकर्मियों के साथ हाथपाई की। बाद में पुलिस ने तेजपाल का मोबाइल कब्जे में कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पक्ष अपनी अपनी बात को लेकर अड़े हुए है और कार्यवाही की मांग कर रहे है।




कोरोना अस्पताल में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि कोविड के आईसीयू वार्ड में भर्ती कृष्णा देवी के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह कर एक कमरे में रात को रूकने की बात कही। जिसके बाद एक वरिष्ठ चिकित्सक के कहने पर वे वार्ड के कमरे में आराम करने लगे कि रात को ड्यूटी पर आएं एक महिला नर्सिगकर्मी ने उन्हें वहां से जाने के लिये कहा। सारी स्थिति से अवगत करवाने के बाद नर्सिगकर्मी वहां से चली गई और तेजपाल नाम के नर्सिगकर्मी को वहां बुलाया। जिसने भी कमरे में पहुंचकर यहां रूके हुए मरीज के परिजनों को जाने के लिये कहा। जब वे नहीं माने तो तेजपाल ने वहां स्थित महिला व पुरूष की फोटो खींच ली। जब मरीज के परिजनों ने फोटो डिलीट करने को कहा तो तेजपाल ने फोटो नहीं लेने की बात कही। इस बात को लेकर मामला गर्म हो गया।

नर्सिगकर्मियों ने ये लगाया आरोप
उधर नर्सिगकर्मियों ने आरोप लगाया है कि कोविड वार्ड में कुछ लोग नर्सिगकर्मियों के कमरे में जबरन रूक गये। जब उन्हें कमरा खाली करने को कहा तो वे पुलिस की धौंस दिखाते हुए एक महिला व एक पुरूष नर्सिगकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया और वहां से निकाल दिया। यहीं नहीं तथाकथित पुलिसकर्मियों ने सुबह मारपीट भी की।






C P MEDIA तहलका 


📷



Post a Comment

0 Comments