Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NCC आफिस के पास नाले में अज्ञात वृद्ध का शव मिला

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*









*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*























✍🏻

NCC आफिस के पास नाले में अज्ञात वृद्ध का शव मिला
बीकानेर। गजनेर रोड़ भूट्टो के चौराहा नजदीक NCC कार्यालय के  पास नाले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ने हाफ बाजू का सवेटर पहन रखा है तथा नाले के पास ही एक चादर और पगड़ी मिली है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।  पुलिस मौके पर है और व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं । सदर थानाप्रभारी सत्‍यनारायण गोदारा के अनुसार शव को पीबीएम अस्‍पताल के मुर्दाघर भिजवाया जा रहा है। इसके साथ ही उसकी शिनाख्‍तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।





C P MEDIA मीडिया 






Post a Comment

0 Comments