Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वैष्णव स्वामी महाराज ने बताया Inner Engineer कैसे बनें

खबरों में बीकानेर
















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


वैष्णव स्वामी महाराज ने बताया  Inner Engineer कैसे बनें

हरे कृष्ण 

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में 17 फ़रवरी 2022 को इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर में Qualities to Become a Successful Inner Engineer विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम के वक्ता थे अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचारक तथा त्रिदंडी सन्यासी परम पूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज जी।

इंजीनियरिंग कॉलेज के रेजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुरी सर ने महाराज जी का परिचय देते हुए कहा कि हम आपको बाहरी इंजीनियर बनने की शिक्षा दे रहे हैं परंतु आज के इस विशेष कार्यक्रम में परम पूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज जी हमें सिखाएँगे कि Inner Engineer कैसे बने। 

महाराज जी ने बहुत ही सुंदर तरीक़े से इस बात पर ज़ोर दिया कि हम सब जीवन में सफलता और ख़ुशी खोज रहे हैं और हम सब जीना चाहते हैं परंतु इस संसार का नाम हैं मृत्यलोक और दुखलायम। इसलिए हम तो ग़लत स्थान पर ख़ुशी की तलाश कर रहे हैं। महाराज जी ने आगे बताया कि इसलिए अगर हम वास्तविकता में सफ़ल होना चाहते हैं तो बस दो काम करने होंगेः पहला जल्दी सोना होगा और दूसरा जल्दी उठना होगा (Early to bed early to rise makes a man healthy, wealthy and wise)।
महाराज जी ने विद्यार्थियों के साथ सफलता का सूत्र साँझा करते हुए आगे बताया कि अगर कोई ब्रह्म मुहूर्त में उठे और हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे जप प्रारम्भ कर दे तो उसका जीवन बहुत ही खुशहाल और शांतिमय बन जाएगा। 
महाराज जी ने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि रात में की गयी 4 घंटे की पढ़ाई सुबह ब्रह्म मुहूर्त के एक घंटे में उससे ज़्यादा अच्छी हो सकती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर यूथ फ़ोरम के डिरेक्टर संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने प्रेस को बताया कि प्रवचन के उपरांत सभी बच्चों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के कीर्तन पर नृत्य किया।

संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने प्रेस को आगे सूचना देते हुए बताया कि महाराज जी केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लगातार भ्रमण कर कृष्ण भक्ति के दिव्य ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं तथा इस कार्यक्रम के अतिरिक्त महाराज जी 17 फ़रवरी 2022 को शाम में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में युवा पीढ़ी को आदर्श विद्यार्थी जीवन जीने की कला सिखायेंगे।






C P MEDIA


📷




Post a Comment

0 Comments