Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : कोरोना को पस्त करते हुए डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी बैट-बॉल-विकेट लेकर जा पहुंचे रेलवे स्टेडियम में... फिर...

खबरों में बीकानेर

















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*बीकानेर डेली न्यूज*


*https://seedhisatta.blogspot.com*

















✍🏻

बीकानेर : कोरोना को पस्त करते हुए डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी बैट-बॉल-विकेट लेकर जा पहुंचे रेलवे स्टेडियम में... फिर... PBM प्रीमियर लीग 2022 का हुआ आगाज़

हर वर्ष की भांति आज चिकित्सा विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी की 12 टीमो के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कोटगेट ब्रांच के सहयोग से उद्घाटन रेलवे ग्राउंड में हुआ।

इस शुभारम के 
मोके पर डॉ भीम राव अम्बेडकर फाउंडेशन के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री मदन जी मेघवाल,PBM अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही,अतिरिक्त प्रधानाचार्य एंव कोविड नोडल प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार,हरीश राजपाल AGM SBI,गौरव चौधरी चीफ मेनेजर SBI,शिशु विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार बेरवाल, जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम पड़िहार,राजकुमार पन्नू कस्टम अधीक्षक,समाजसेवी लियाकत अली,सुरेश चौधरी,अनीता फ्लोरेन्स,तुलसी नायर,कमिटी अध्यक्ष महेश मेघवाल की उपस्तिथि में अतिरिक्त प्रधानाचार्य की बॉल पर अधीक्षक सर ने शॉट लगाकर शुभारम्भ किया।

पहला मैच रेडियो रॉयल्स और गोवर्मेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के बिच खेला गया निर्धारित 14 ओवर के मैच में टॉस जीत कर गोवर्मेंट नर्सिंग कोलेज ने 122 रन 8 विकेट पर बनाकर मैच जीता और जवाब में रेडियो रॉयल्स ने 89 रन बनाए 8 विकेट खोकर।

दूसरा मैच पीडिया पैंथर्स और भगत सिंह इलेवन के बिच हुआ। टॉस जीतकर पीडिया पैंथर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में 101 रन 6 विकेट खोकर बनाए जवाब में भगत सिंह इलेवन ने 9.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की।

कोविड काल के दौरान की थकान और मानसिक हेल्थ के लिए सभी चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी इस टूर्नामेंट से बहुत खुश और उत्साहित है इस टूर्नामेंट का स्पॉन्सर SBI की कोटगेट ब्रांच ने की।
अम्पायरिंग किशोर और सोनू ने की और कॉमेंट्री गिरधर स्वामी ने की।

कमिटी के सदस्य सतीश कुमार,जगदीश कलवा,सोफिन भाटी,विजय मीणा,रमजान तंवर,ओम सिंह गहलोत,बाबू खान,ज़ाहिद हुसैन,राकेश बिश्नोई,साज़िद पड़िहार,सुंदर लूणा,शहनवाज़ भाटी,राजकुमार चौधरी,जोगेन्द्र,गणपत बिश्नोई,धन्ना राम नैण,हरीश आचार्य,अनीश,दीपक लेखाला,गजराज जल,रउफ खान,सन्दीप पायल,सन्दीप तेतरवाल,सन्दीप बेरवाल,अनिल मीणा,केवल कृष्ण,अनूप पथिर,गिरधर स्वामी,अरविन्द स्वामी,विकास गोठवाल,कपिल कटारिया,राजवीर सिंह,जय प्रकाश,सुनील कुमार,बिरबल मीणा,मुकेश पंवार,शांति लाल आदि उपस्तिथ थे।






C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments