Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : स्कूल बस पलटी, दो बच्चों की मौत

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


राजस्थान : स्कूल बस पलटी, दो बच्चों की मौत

दर्दनाक : तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 2 बच्चों की मौत
 
जयपुर। जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई। इससे चीख पुकार मच गई। चालक और बच्चे संभलते उससे पहले दो बच्चे दम तोड़ चुके थे। हादसे के बाद बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण और वहां से गुजर रहे लोग वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने अपने वाहनों से ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक फलसूंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

फलसूंड से कजोई की तरफ स्कूल बस जा रही थी। इसी दौरान जैतपुरा फांटा के नजदीक बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में  तीस से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  कई बच्चों के बस के टूटे शीशे चुभने से चोटें लगी। कुछ बस के नीचे दबने से चोटिल हो गए। बाद में बस को हटाकर बच्चों को निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि कई बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।




C P MEDIA February 17, 2022 JnBissa  


📷




Post a Comment

0 Comments