खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर में हुई धोखाधड़ी ! तुरत-फुरत रुपए दुगुने करने के झांसे में आया व्यक्ति पहुंचा थाने में
बीकानेर। एक व्यक्ति ने कम समय में रुपए दुगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला जेएनवीसी थाना में दर्ज करवाया है। घटना जुलाई 2021 की बताई जा ही है। जेएनवी थाना क्षेत्र में वैष्णो धाम के पीछे रहने वाले दिनेश शर्मा ने संदीप सेठिया, रतलाल सेठिया, रीतिका पत्नी संदीप सेठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध मेंं प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उससे 6 माह में पैसे डबल करने की बात की। इस दौरान आरेापियों ने उसे तरह-तरह की कई स्कीमें भी दिखायी। जिस पर उसने भरोसा कर लिया और आरोपियों के कहे अनुसार 6 माह में पैसे डबल करने के लिए दे दिए। इस सम्बंध में जब प्रार्थी ने आरोपियों से 6 माह बाद पैसे डबल मांगे तो अब देने से इंकार कर रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views