Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोटगेट पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


कोटगेट पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

Bikaner 
पुलवामा हमले के शहीदों को ग्रुप ऑफ भगत सिंह द्वारा कोटगेट पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए गए।
इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री आनन्द सोनी, ग्रुप ऑफ भगत सिंह के नवल प्रजापत, रवि देवड़ा, नकुल रंगा, भवानी चौहान, दीपक चांवरिया, नत्थूलाल मोदी, मनोज टाक, आशीष पुरोहित, अखिलेश पालीवाल, सोनू किराडू, संदीप चंदन, वाजिद बागवान, हसरत अली, अनिल विश्नोई, नवल सोनी, राजू बिनावरा सहित शंकर कुमावत, बालकिशन कुमावत, विक्रम सारस्वत, अभिषेक वैष्णव, दीपक मेघवाल, योगेश, नितिन, अमर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
नवल प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आन बान को कभी आंच नहीं आये इसके लिए देश का हर नागरिक मर मिटने को सदैव तत्पर है, देश के लिए शहिद होने वाले माँ भारती के हर लाल को हम नमन करते हैं।




C P MEDIA


📷





Post a Comment

0 Comments