Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उपरे महाप्रबंधक विजय शर्मा बीकानेर में, रेलवे वर्कशॉप का निरीक्षण किया

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*









*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*























✍🏻

उपरे महाप्रबंधक विजय शर्मा बीकानेर में, रेलवे वर्कशॉप का निरीक्षण किया 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा द्वारा बीकानेर रेलवे वर्कशॉप का निरीक्षण
 विजय शर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 10.02.22 को बीकानेर रेलवे वर्कशॉप निरीक्षण किया।  विजय शर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे निरीक्षण हेतु बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहॉं मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा उनकी अगवानी की गई ।
रेलवे वर्कशॉप में महाप्रबंधक  ने रेलवे वर्कशॉप की प्रत्येक शाखा का गहन निरीक्षण किया । प्रत्येक शाखा में कार्यरत कर्मचारी से रूबरू होकर उनके कार्य की जानकारी ली व वे उनके कार्य से पूर्णत: संतुष्ट हुए। इस बीच उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उनके अनुसार रेलवे वर्कशॉप में पहले से काफी सुधार हुआ है। आशा व्यक्त की कि वर्कशॉप के कर्मचारी और अधिक कुशलता से कार्य करते रहेंगे।मुख्य कारखाना प्रबंधक  आर.एल.गज्जा ने बताया कार्यशाला बीकानेर में आधुनिकीकरण के पश्‍चात लक्ष्‍य 72 वेगन से 105 वेगन प्रतिमाह प्राप्‍त कर लिया गया है एवं इस लक्ष्‍य को लगातार प्राप्‍त किया जा रहा है । इस वित्त वर्ष के दिसंबर माह में लक्ष्‍य से भी अधिक 121 पीओएच वेगन की उपलब्धि प्राप्‍त की गई है ।
इससे पूर्व महाप्रबंधक  ने लालगढ से फलौदी का विंडो निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक  ने रास्ते में कोलायत स्टेशन का एवं बाप व नोकड़ा स्टेशन के मध्य लेवल क्रॉसिंग का भी गहन निरीक्षण किया ।उन्होंने रेलकर्मचारियों से उनके कार्य की जानकारी ली।अधिकारियों को निरीक्षण के समय उचित दिशा-निर्देश दिए।
   महाप्रबंधक  को मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा रेलवे वर्कशॉप के सभा कक्ष में आयोजित सेमिनार में बीकानेर रेलवे वर्कशॉप से संबंधित स्लाइडों से वर्कशॉप के विकास की जानकारी दी।
महाप्रबंधक  ने सभी मान्यता प्राप्त युनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी ली व उनके समाधान का आश्वान दिया व उनसे ज्ञापन लिए। 
निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, बीकानेर मण्डल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।







C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments