Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ हो कार्यवाही

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ हो कार्यवाही
बीकानेर, 21 फरवरी। बाल श्रम उन्मूलन के लिए सोमवार को गजनेर रोड स्थित इकाइयों एवं नियोजन स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त श्रम आयुक्त एवं परियोजना निदेशक एनसीएलपी शिवदयाल सोलंकी के निर्देशन में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों व नियोजकों को बाल श्रम उन्मूलन संबंधी कानून प्रावधानों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल श्रमिक नियोजित करने वाले नियोजक की शिकायत सक्षम प्राधिकारीयों को तत्काल रूप से की जाए। इस दौरान नियोजकों से बाल श्रमिक नियोजित न करने के लिए वचन पत्र भी भरवाए गए। संयुक्त श्रम आयुक्त ने कहा कि श्रम विभाग एवं एनसीएलपी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए लगातार निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान एनसीएलपी के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे।





C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments