खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
कृषक दल गुजरात के लिए हुआ रवाना
नवीन कृषि तकनीक की लेंगे जानकारी
बीकानेर, 21 फरवरी। कृषि विभाग के उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय की ओर से अन्तर राज्यीय कृषक भ्रमण दल सात दिवस के लिए सोमवार को गुजरात के लिये रवाना हुआ।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक जगदीश चन्द्र पूनिया ने कृषक भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप परियोजना निदेशक (आत्मा) राजू राम डोगीवाल, ममता एवं जगवीर बेनीवाल मौजूद रहे। सहायक कृषि अधिकारी तथा भ्रमण दल प्रभारी रमेश चन्द्र भाम्भू एवं कृषि पर्यवेक्षक माला राम जाट इस दल के साथ रहेंगे। पूनिया ने बताया कि कृषकों का यह दल सगरा, भोजका, जैसलमेर होते हुए गुजरात के दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, मेहसाणा, अहमदाबाद, ऊंझा जगुदन, आनन्द, उरमूल डेयरी आदि कृषि संस्थानों का भ्रमण करेगा। इससे दल को राजस्थान व राजस्थान के बाहर हो रही कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकों से कृषकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने व समझने का अवसर मिलेगा और कृषक नवीन तकनीकों का उपयोग अपने क्षेत्र में कर सकेंगे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views