Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पंच पटेलों से कन्याओं को शिक्षित करने का वचन लिया, समाज से कन्याओं को पढ़ाने के लिए आग्रह भगवान देवनारायण के मंदिर के प्रांगण में गुर्जर समाज द्वारा सभा का आयोजन

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

पंच पटेलों से कन्याओं को शिक्षित करने का वचन लिया, समाज से कन्याओं को पढ़ाने के लिए आग्रह 
भगवान देवनारायण के मंदिर के प्रांगण में गुर्जर समाज द्वारा सभा का आयोजन

15 फरवरी ,2022 , जालौर भगवान देवनारायण के मंदिर के प्रांगण में गुर्जर समाज द्वारा सभा का आयोजन किया गया। सभा में गुर्जर समाज द्वारा इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव आनंद गुर्जर , राजस्थान प्रदेश मंत्री श्री प्रेम सिंह जी गुर्जर एवं भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति मंत्री डॉ नेहा सिंह का साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान गिर गए ।
  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री अशोक जी गुर्जर पूर्व पार्षद ने अपने विचार रखते हुए हाल ही में गुर्जर समाज द्वारा शिक्षा पर जोर देने के सकारात्मक परिणामों की सबको बधाई देते हुए अतिथियों का परिचय करवाया।
  कर्नल देव आनंद गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए सभा में उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद किया और विस्तार पूर्वक संपूर्ण भारत में गुर्जर समाज से जुड़ी समस्याएं एवं उनके समाधान पर रोशनी डाली। गुर्जर ने महिला शिक्षा पर समाज से कन्याओं को पढ़ाने के लिए आग्रह करते हुए पंच पटेलों से कन्याओं को शिक्षित करने का वचन लिया। केंद्रीय सरकार द्वारा हाल ही में कश्मीर के गुर्जर बकरवाल समुदाय को पूर्ण एसटी आरक्षण, 2006 फारेस्ट अधिनियम एवं sc-st एट्रोसिटी एक्ट दिए जाने एवं राजस्थान सरकार द्वारा श्री डूंगरगढ़ के देवनारायण मंदिर के श्री अशोक गहलोत द्वारा पुनः निर्माण के लिए मौजूद पंच पटेलों ने ताली बजाकर समर्थन किया। कर्नल गुर्जर ने राजस्थान के परिपेक्ष में चर्चा करते हुए नागरिकों को आरक्षण की लड़ाई में बलिदान देने वाले बेहतर साथियों को शहीद का दर्जा देना, वन अधिनियम के नाम पर आमेर स्थित चौमोरिया देव धाम एवं अजमेर स्थित नाग पहाड़ को वन अधिकार से आजाद करना, निवाई मोड़ से लेकर जोधपुरिया देव धाम तक फोरलेन सड़क का निर्माण एवं जोधपुरिया यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर चर्चा की. उन्होंने हाल ही में देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन के पद पर राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की भूमि पुत्र को नियुक्त करने की अनदेखी पर खेद जताते हुए बताया कि क्या लाखों की संख्या में आंदोलन एवं बलिदान करने वाले गुर्जर समुदाय में देवनारायण बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए एक भी भूमि पुत्र नहीं मिला।
  युवा नेता श्री भैरू सिंह गुर्जर ने समाज को एकजुट रहते हुए कन्या शिक्षा का समर्थन करते हुए हर प्रकार के समर्थन का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के अंत में गुर्जर समाज द्वारा श्री अंबिका जी तिवारी का साफा पहनाकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए कर्नल देव आनंद गुर्जर के हाथों द्वारा अभिनंदन किया गया।
  पार्षद श्री चौथ सिंह गुर्जर श्री बाबू सिंह जी गुर्जर , गुर्जर समाज अध्यक्ष लव सिंह जी, पूर्व पार्षद अशोक गुर्जर, भैरू सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद ,पार्षदों सिंह गुर्जर, खेताराम जी गुर्जर, मदन सिंह गुर्जर, सोहन सिंह गुर्जर, देवी सिंह जी गुर्जर रणछोड़ सिंह फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष जालम सिंह, श्री उमेद सिंह गुर्जर, श्री मोंटू जी गुर्जर श्री हेमेंद्र जी गुर्जर श्री अशोक जी गुर्जर कार्यक्रम में मौजूद रहे ।





C P MEDIA


📷





Post a Comment

0 Comments