Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बड़ी कार्रवाई : 76 लोक परिवहन बसें सीज, 515 के चालान - परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सख्त

खबरों में बीकानेर















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


बड़ी कार्रवाई : 76 लोक परिवहन बसें सीज, 515 के चालान
- परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सख्त 


रविवार को 76 लोक परिवहन बसें सीज, 515 के चालान
- परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सख्त
- रविवार को 2266 लोक परिवहन बसों की जांच, 97 बाल वाहिनियों के बनाए चालान

जयपुर, 21 फरवरी। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अब और सख्त हो गया है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया विभाग द्वारा रविवार के दिन प्रदेश में 2266 लोक परिवहन बसों की जांच की गई। नियमों को दरकिनार संचालित 515 बसों के चालान बनाये गये, जबकि कड़ी कार्रवाई करते हुए 76 बसों को सीज कर दिया गया। 

दो दिन में 2945 बाल वाहिनियों की जांच

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में नियम विरूद्ध संचालित बाल वाहिनियों के खिलाफ भी सघन जांच अभियान चल रहा है। इसमें शनिवार को 2576 बाल वाहिनियों की जांच कर 616 चालान बनाये गए और 149 को सीज किया गया। वहीं, रविवार को भी 369 की जांच कर 97 पर चालान की कार्रवाई की गई। 

आरटीओ, डीटीओ को सघन जांच के निर्देश

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चाहे लोक परिवहन बसें हो या फिर बाल वाहिनियां और अन्य परिवहन संसाधन, नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों, (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारियों (डीटीओ) को जांच अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिये हैं। श्री सोनी ने बाल वाहिनियों में स्पीड गवर्नर, फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक के पास वैध ड्राइविंग लाईसेंस सहित अन्य नियमों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 




C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments