खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
जयपुर में भीषण हादसा, 4 पुलिस कर्मी और बदमाश की मौत
जयपुर । हरियाणा से वांटेड बदमाश को लेकर जा रही गुजरात पुलिस की एसयूवी जयपुर के
पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार चार पुलिसकर्मी और एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी को काटकर लाशें बाहर निकालनी पड़ीं। पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात करीब दो बजे भाबरु थाना इलाके मंनीझर मोड़ के नजदीक हुआ। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी ने अचानक संतुलन खो दिया। गाड़ी पहले तो डिवाइडर से टकराई। उसके बाद कच्चे में उतर गई। फिर पेड़ में जा घुसी। मौके पर ही बदमाश और पुलिसवालों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद बचाव के लिए खुलने वाले एयर बैग तक फट गए। हादसे के
बाद गुजरात पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इसके बाद एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों की कोई जानकारी साझा नहीं की है। गुजरात पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है।
C P MEDIA युगपक्ष हिस
📷



0 Comments
write views