खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *बीकानेर डेली न्यूज*
*https://seedhisatta.blogspot.com*
✍🏻
आलोचक डॉ. मुकुंद नारायण पुरोहित की पुस्तक का लोकार्पण 20 फरवरी को
बीकानेर/ 19 फरवरी/ डूंगर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष और प्रख्यात आलोचक डॉ. मुकुंद नारायण पुरोहित की पुस्तक ‘राजस्थानी संत-साहित्य को बीकानेर की देन’ का लोकार्पण सरोकार संस्था द्वारा कल रविवार 20 फरवरी को नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में होगा जिसमें प्रख्यात समालोचक एवं डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. देवी प्रसाद गुप्त का सान्निध्य रहेगा।
समारोह के समन्वयक आलोचक और महानी सुदर्शा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि कल दोपहर तीन बजे होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति डॉ. दाऊनारायण पुरोहित उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कहानीकार-व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा करेंगे तथा लोकार्पित होने वाली पुस्तक पर आलोचक-कवि डॉ. नीरज दइया मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे। डॉ. यज्ञेश नारायण पुरोहित के अनुसार कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष कवि नवनीत पाण्डे होंगे तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी करेंगे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views