Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 
       वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान राजस्थान के द्वारा 02 जनवरी 2022 को पीपीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में वीर शिरोमणि नाथाजी के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
      संस्थान के बीकानेर संभाग संयोजक गोपाल सिंह नाथावत ने कहा कि वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर रखकर, संस्था मानव मात्र के लिए कार्य कर रही है, यह सराहनीय पहल है।
   इस महती आयोजन में परम श्रद्धेय संवित विमर्शानंद जी महाराज शिवबाड़ी मठ, वह महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज राम झरोखा का पावन आशीर्वाद रहेगा मुख्य अतिथि उपमहापौर राजेंद्र जी पवार रहेंगे,कार्यक्रम मैं वीर नथाजी स्मृति संस्थान के सह संयोजक मोदी कॉलेज के प्रिंसिपल नगेन्द्र सिंह नाथावत भी रहेंगे।
     यह रक्तदान शिविर 2 जनवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे से पीबीएम हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रखा गया है, सभी सामाजिक बंधु इस अवसर पर पधार कर शिविर को सफल बनाएं ।
    





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments